साथ-साथ

Tuesday, February 1, 2011

फसल क्या है?

हरी-भरी फसलों को लेकर ढेर सारी सौंदर्यपरक रोमानी कविताएं मिलती हैं। लेकिन उन सबसे अलग अपनी एक कविता में बहुत ही शानदार ढंग से बाबा नागार्जुन ने बताया है कि दरअसल फसल क्या है? पढि.ए यह कविता-

फसल/ नागार्जुन
एक के नहीं,
दो के नहीं,
ढेर सारी नदियों के पानी का जादू :
एक के नहीं,
दो के नहीं,
लाख-लाख कोटि-कोटि हाथों के स्पर्श की गरिमा :
एक की नहीं,
दो की नहीं,
हजार-हजार खेतों की मिटूटी का गुणधर्म :

फसल क्या है?

और तो कुछ नहीं है वह
नदियों के पानी का जादू है वह
हाथों के स्पर्श की महिमा है
भूरी-काली-संदली मिटूटी का गुणधर्म है
रूपांतर है सूरज की किरणों का
सिमटा हुआ संकोच है हवा की थिरकन का!

No comments:

Post a Comment