साथ-साथ

Sunday, October 24, 2010

ओं महामहिम, महामहो, उल्लू के पटूठे...

हिन्दी कविता के आधुनिक कबीर, जनकवि नागार्जुन  का जन्मशती वर्ष है यह। 1911 में बिहार के दरभंगा जिले के तरौनी गांव में जन्मे बाबा नागार्जुन ने गांव से निकल कर देशभर में खूब यायावरी की थी। 1969 में आई उनकी एक अत्यंत चर्चित कविता है- मंत्र कविता। जिसमें इस अक्खड़, फक्कड़ और घुमक्कड़ कवि के व्यंग्य का रंग खूब-खूब दिखाई देता है।

मंत्र कविता/ नागार्जुन

ओं शब्द ही ब्रह्म है
ओं शब्द और शब्द और शब्द और शब्द
ओं प्रणव, ओं नाद, ओं मुद्राएं
ओं वक्तव्य, ओं उदूगार, ओं घोषणाएं
ओं भाषण...
ओं प्रवचन...
ओं हुंकार, ओं फटकार, ओं शीत्कार
ओं फुसफुस, ओं फुत्कार, ओं चित्कार
ओं आस्फालन, ओं इंगित, ओं इशारे
ओं नारे और नारे और नारे और नारे

ओं सब कुछ, सब कुछ, सब कुछ
ओं कुछ नहीं, कुछ नहीं, कुछ नहीं
ओं पत्थर पर की दूब, खरगोश के सींग
ओं नमक-तेल-हल्दी-जीरा-हींग
ओं मूस की लेड़ी, कनेर के पात
ओं डायन की चीख, औघड़ की अटपट बात
ओं कोयला-इस्पात-पेट्रोल
ओं हमी हम ठोस, बाकी सब फूटे ढोल

ओं इदमन्नं, इमा आप:, इदमाज्यं, इदं हवि
ओं यजमान, ओं पुरोहित, ओं राजा, ओं कवि:
ओं क्रांति: क्रांति: क्रांति: सर्वग्वं क्रांति:
ओं शांति: शांति: शांति: सर्वग्वं शांति:
ओं भ्रांति भ्रांति भ्रांति सर्वग्वं भ्रांति:
ओं बचाओ बचाओ बचाओ बचाओ
ओं हटाओ हटाओ हटाओ हटाओ
ओं घेराओ घेराओ घेराओ घेराओ
ओं निभाओ निभाओ निभाओ निभाओ

ओं दलों में एक दल अपना दल, ओं
ओं अंगीकरण, शुद्धीकरण, राष्ट्रीकरण
ओं मुष्टीकरण, तुष्टीकरण, पुष्टीकरण
ओं एतराज, आक्षेप, अनुशासन
ओं गदूदी पर आजन्म वज्रासन
ओं ट्रिब्युनल ओं आश्वासन
ओं गुटनिरपेक्ष सत्तासापेक्ष जोड़तोड़
ओं छल-छंद, ओं मिथ्या, ओं होड़महोड़
ओं बकवास, ओं उदूघाटन
ओं मारण-मोहन-उच्चाटन

ओं काली काली काली महाकाली महाकाली
ओं मार मार मार, वार न जाए खाली
ओं अपनी खुशहाली
ओं दुश्मनों की पामाली
ओं मार, मार, मार, मार, मार, मार, मार
ओं अपोजिशन के मुंड बनें तेरे गले का हार
ओं एें हीं वली हूं आङू
ओं हम चबाएंगे तिलक और गांधी की टांग
ओं बूढ़े की आंख, छोकरी का काजल
ओं तुलसीदल, बिल्वपत्र, चंदन, रोली, अक्षत, गंगाजल
ओं शेर के दांत, भालू के नाखून, मर्कट का फोता
ओं हमेशा हमेशा हमेशा करेगा राज मेरा पोता
ओं छू: छू: फू: फू: फट फिट फुट
ओं शत्रुओं की छाती पर लोहा कुट

ओं भैरो, भैरो, भैरो, ओं बजरंगबली
ओं बंदूक का टोटा, पिस्तौल की नली
ओं डालर, ओं रूबल, ओं पाउंड
ओं साउंड, ओं साउंड, ओं साउंड

ओमू ओमू ओमू
ओमू धरती धरती धरती, व्योमू व्योमू व्योमू
ओं अष्टधातुओं की इंटों के भटूठे
ओं महामहिम, महामहो, उल्लू के पटूठे
ओं दुर्गा दुर्गा दुर्गा तारा तारा तारा
ओं इसी पेट के अंदर समा जाए सर्वहारा
हरि: ओं तत्सतू हरि: ओं तत्सतू

No comments:

Post a Comment