साथ-साथ

Friday, September 10, 2010

मे आई कम इन सर

विनोद दास

प्रतिदिन
दफ्तर से विदा लेने से पहले
पारदर्शी केबिन की कुर्सी पर
वे अपने पुत्र के विराजने की कल्पना कर मुदित होते थे
और उसे पब्लिक स्कूल के देसी संस्करण में पढ़ाने के लिए
वापसी वेला में अक्सर सब्जी की कटौती करते थे

जब अफसर डांटता
तो वे डांट कुछ कम सुनते
अफसर की फररटी अंग्रेजी पर मुग्ध होकर
उसमें अपने पुत्र का चेहरा ज्यादा देखते थे

सत्ताइस बरस
सब्जी की कटौती देसी पब्लिक स्कूल को अर्पित करने के बाद

सत्ताइस बरस
अफसर की अंग्रेजी डांट धैर्यपूर्वक सुनने के बाद
सेवानिवृत्त पिता
सत्ताइस बरस बाद बांटना चाहते हैं
हाल ही में बने अपने अफसर पुत्र से मन की व्यथा

किंतु जब वे देखते हैं
उसका पाषाणवतू भावहीन चेहरा
उन्हें लगता है
वह एक पारदर्शी केबिन में बैठा है
और वे बाहर से बार-बार पूछ रहे हैं
मे आई कम इन सर
मे आई कम इन सर

और वह अपनी ऐनक ही ऊपर नहीं उठाता।

1 comment:

  1. अच्छी पंक्तिया है .....

    अच्छा लिखा है ....
    एक बार इसे भी पढ़े _:-
    ( बाढ़ में याद आये गणेश, अल्लाह और ईशु ....)
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/09/blog-post_10.html

    ReplyDelete