साथ-साथ

Wednesday, April 28, 2010

॥ अगर भौजाई लाओ॥

(मुंडारी लोकगीत का काव्यांतर : तेरह)
हे भइया, अगर भौजाई लाओ
तो खाते-पीते घर से ही लाना

जहां शुद्ध हंड़िया पी जाती हो
आचार-विचार अच्छे हों
मान-मर्यादा अच्छी हो।

यह कैसे मुमकिन है भाई,
हम तो बिन मां के- अनाथ हैं
कैसे मिलेगा ऐसा घर
हमारे पिता भी नहीं- अनाथ हैं!

No comments:

Post a Comment