साथ-साथ

Wednesday, January 13, 2010

बहती रहे हुगली

बहती रहे हुगली
ऐसे ही
लहरें उठाती
लहरें गिराती
बहती रहे प्राणधारा की तरह

दुःख के दोनों छोर तक
तना हुआ है हावड़ा पुल
थरथराता हुआ

कितनी ठोकर खाकर भी
देखो, आदमी जाता है आदमी की तरफ
कितनी भटकन के बाद भी
पंछी मिलकर बनाते हैं झुण्ड

रात का गाढ़ा पर्दा उठा कर
चाँद धोता है अपना मलिन मुख
सारा पछतावा पोंछ कर
मेरे भीतर गिरता - उठता है जीवन राग

बहती रहे
ऐसे ही
लहरें उठाती
लहरें गिराती,
बना रहे यात्रा का अनंत प्रवाह
मेरी लय में बची रहे थोड़ी - सी आह

प्राणधारा की तरह बहती रहे हुगली !

3 comments:

  1. बेहतरीन रचना...हुगली को समर्पित!

    ReplyDelete
  2. प्राणधारा की तरह बहती रहे हुगली
    हुगली से जुडाव को दिखाती है
    कविता पढ़ते दृश्यांकन होने को आता है

    आपकी कलम भी यूँ ही चलती रहे

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन रचना

    ReplyDelete