दोस्त की बगल में बैठ कर
दोस्त के लिए
कविता लिखना मुश्किल है
और दूर के शहर से लिखने में
चिट्ठी बन जाने का खतरा
मुझे कविता लिखना है
मैं खतरा ले रहा हूँ
इमानदारी से कहूं
तो दोस्त
कविता में कहकहे दे रहा हूँ
कहकहे - खुशी और चोट के बीच एक नदी
कहकहे - जीवन और कला के बीच एक पुल
कहकहे - आदमी के चूक जाने के समय मिली हुई मोहलत
कहकहे - अपने होने का ऐलान ।
फटी रजाई पर
पैबंद लगाना कला है
और फटी रजाई में
इस तरह पाँव डालना
की वह और न फटे
जीवन है ।
दोस्ती का मतलब
फर्क बताना है
मगर कविता और चिट्ठी
दोनों लिखना है ।
No comments:
Post a Comment