साथ-साथ

Sunday, March 20, 2011

संपादक ने पूछा समाचार संपादक से

यह बहुत छोटी-सी कविता है वाल्मीकि विमल की। सीधी-सरल सी लगने वाली बात भी कभी-कभी कैसे गहरे अर्थ देनेवाली कविता बन जाती है, इसे एक उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं-

निकष/वाल्मीकि विमल

संपादक ने पूछा
समाचार संपादक से
कितने मरे पंजाब में?
समाचार संपादक ने
सिर ऊपर किया
चश्मा उतारा
और ठंडी सांस लेते हुए बोला-
पंद्रह
बस, पंद्रह!
दे दो सिंगल कालम में।

1 comment: