1911 में अविभाजित पंजाब के सियालकोट-जो अब पाकिस्तान में है-में जनमे फैज अहमद फैज जितना पाकिस्तान में लोकप्रिय हैं, उससे जरा भी कम उनकी लोकप्रियता भारत में नहीं है। जन्मशती वर्ष में इस हरदिल अजीज शायर की पढि.ए यह कविता...
------------------------------
वो लोग बहुत खुश-किस्मत थे
जो इश्क को काम समझते थे
या काम से आशिकी करते थे
हम जीते-जी मसरूफ रहे
कुछ इश्क किया, कुछ काम किया
काम इश्क के आड़े आता रहा
और इश्क से काम उलझता रहा
फिर आखिर तंग आकर हमने
दोनों को अधूरा छोड़ दिया
No comments:
Post a Comment